
एक महीने के अन्दर संगीत जगत में दूसरा आघात ! आज से लगभग एक महीने पहले जगजीत सिंह के निधन से संगीत प्रेमी उभर भी नहीं पाए थे की उन्हें एक और आघात झेलना पड़ा प्रसिद्ध गायक दादा फाल्के पुरूस्कार से सम्मानित भूपेन हजारिका की लम्बी बिमारी के बाद कोकिला बेन अस्पताल में दुखद निधन हो जाने से संगीत प्रेमी जैसे स्तब्ध ही रह गए ! फिल्म रुदाली का एक मशहूर गाना
"दिल हूम हुम करे , घबराये" कितना फेमस हुआ था यह हर कोई जनता है
"ओ गंगा बहती हो क्यूँ" से उन्हें लोगों ने नज़दीक से जाना ! लगभग के हज़ार गाने हमे सुना कर भूपेन डा अब हूम सभी को अलविदा कह कर चले गए !
टिप्पणियाँ